preloader

Aawaz Suno Pahadon Ki

slider

"आवाज सुनो पहाड़ो की" सीजन-2 के लिए आवेदन:-

“आवाज सुनो पहाड़ो की" कार्यक्रम के माध्यम से हम उन बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते हैं और उनकी प्रतिभा जनता के सामने लाते हैं। जिन्हें दुर्गम क्षेत्रों में मंच अथवा आगे बढ़ने का मौका नही मिल पाता है, विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे, शारीरिक रूप से विकलांग, असहाय एवं बहुत गरीब परिवारों से ऐसे कई प्रतिभागी इस मंच से अपनी प्रतिभा निखार रहे हैं, यह कार्यक्रम हर रविवार रात 8 बजे से 9 बजे दूरदर्शन उत्तराखण्ड पर प्रसारित भी होता है, जिससे हमारी संस्कृति, को बढ़ावा मिलता है।अतः इनके हितार्थ हम आपसे सहयोग की उम्मीद करते हैं, आप दिये गये QR Code या अन्य किसी भी माध्यम से यथासंभव सहयोग कर सकते हैं। डिटेल हमें व्हाट्सएप करने की कृपा भी कीजिएगा।- सादर धन्यवाद सहित “आवाज सुनो पहाड़ो की”
banner
"आवाज सुनो पहाड़ों की" कार्यक्रम सीजन-2, जीतने वाले प्रतिभागियों के लिए हमने कुछ इनाम रखें हैं।
1- ₹100000 पहला पुरस्कार
2- ₹50000 दूसरा पुरस्कार
3- ₹30000 तीसरा पुरस्कार व
4- 20-20 हजार के पुरस्कार तीन अन्य प्रतिभागियों के रखे हैं।और यह भी कहना चाहते हैं कि यह धनराशि बहुत बड़ी बात नहीं है, बल्कि बड़ी बात यह है कि प्रतिभागियों को एक मंच मिल रहा है, दूरदर्शन जैसा प्लेटफार्म मिल रहा है, अपनी प्रतिभा निखारने के लिए, यहां हर प्रतिभागी को अपने आप को साबित करना है कि वह सबसे बेस्ट है हमारी तरफ से सभी प्रतिभागियों के लिए शुभकामनाएं हैं।
सपने देखना बहुत जरूरी है, पर सपनों को पूरा करने के लिए कठिन मेहनत भी जरूरी है।
- नरेन्द्र रौथाण - संयोजक, निर्माता/निर्देशक - “आवाज सुनो पहाड़ो की"
price-money
आवाज़ सुनों पहाड़ों की कार्यक्रम में आवेदन के लिए नियम व शर्ते निम्न प्रकार है-

1. आयु सीमा 30 वर्ष तक,
2. ऑडिशन शुल्क 2000 रूपये,
3. चयन होने पर 3000/- रूपये अनिवार्य।
4. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद शुल्क वापस नहीं होगा।
5. उत्तराखण्डी गीतों को प्राथमिकता दी जायेगी।
6. चयनकर्ताओं का निर्णय अंतिम निर्णय होगा।
7. कार्यक्रम के अतिरिक्त प्रतिभागी की कोई भी जवाबदारी शारदा स्वर संगम की नही होगी।
8. गलत जानकारी देने व अनुशासनहीनता करने पर प्रतिभागी को प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी पूर्णतः प्रतिभागी की ही होगी।

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें 9999438832, 9999138832,
शुल्क QR Code से जमा करें, स्क्रीनशॉट 9999138843 व्हाट्सएप नम्बर पर भेजें, अपने रजिस्ट्रेशन की पुष्टि कर लें,
paytm
















    poster

    रास्ते बदलने नहीं चाहिए, रास्ते बनाने चाहिए, धीरे-धीरे लोग मिलते जाते हैं, और कारवां बनता चला जाता है।

    -नरेन्द्र रौथाण-निर्माता/निर्देशक "ASPK"

    Sardha Sur Sangam

    Contact:- 9999138832, 9999438832, 9999138843

    Address:

    B-1/8 Street number 4 Shastri Nagar Haridwar road Dehradun

    Mon-Sat : 08.00 - 18.00

    Chat available
    Select the fields to be shown. Others will be hidden. Drag and drop to rearrange the order.
    • Image
    • SKU
    • Rating
    • Price
    • Stock
    • Availability
    • Add to cart
    • Description
    • Content
    • Weight
    • Dimensions
    • Additional information
    Click outside to hide the comparison bar
    Compare